ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर क्षेत्र के गांव जिजपुरा निवासी शशी (35) पत्नी दुर्वेश कम्पिल क्षेत्र के गांव इकलहरा निवासी पप्पू की 12 वर्षोंय पुत्री प्रियंका व वलीपुर निवासी नवाव सिंह का 17 वर्षोंय पुत्र सोनू को किसी ज़हरीले कीड़े ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी लाए जहाँ सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया आसपास रेफर कर दिया।