×

भाजपा नगीना मंडल में बूथ अध्यक्षो व बूथ कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय


बिजनौर‌ / नगीना। भाजपा नगीना मंडल में बूथ अध्यक्षों का चुनाव भाजपा संगठन महापर्व के निमित्त भारतीय जनता पार्टी मंडल के अंतर्गत बूथ अध्यक्षों व बूथ कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। नगर मंडल के काजी मोहम्मद अली शक्ति केंद्र एवं दयानंद वैदिक कन्या इंटर कॉलेज शक्ति केंद्र पर बूथ संख्या 278,281,299,30, 301 पर बूथ अध्यक्षों व समिति के अध्यक्षों को चुना गया। कार्यक्रम में बूथ पर रहने वाले भाजपा सदस्यों ने अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखा कार्यवाही के उपरांत बूथ अध्यक्षों का चुनाव हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता रोहित रवि कय्यूम राइन व सोहन सैनी रहे। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष प्रभात चंद्र गुप्ता रोहित रवि कय्यूम राइन गर्वित चौधरी,मोहित गुप्तागर्वित मलहोत्रा यश कुमार सोहन सैनी मोहम्मद आमिर सलीम अहमद मोहम्मद असद अजहर मलिकमोमिन अहमद एवं स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous post

यातायात पुलिस ने स्कूलों में बच्चों को किया जागरूक और सड़कों पर ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

Next post

एसपी बिजनौर ने किया रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर में परेड का निरीक्षण ।

Post Comment

You May Have Missed