×

मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ चलाएं जागरूकता अभियान,डीएम ।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में NCORD की जिला स्तरीय समिति का अभियोजन एवं जिला कारागार के कार्यों एवं पोस्टमार्टम से संबंधित की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं उसके दुरूपयोग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए स्थलों पर जागरूक अभियान चलाएं तथा ड्रग्स एवं मादक पदार्थों के सेवन पर रोक लगाये जाने के लिए सार्वजनिक एवं संदिग्ध स्थानों तथा मेडिकल की दुकानों पर नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक सघन जांच पड़ताल करें तथा जांच के दौरान एन.डी.पी.एस/नारकोटिक्स ड्रग्स/इनहेलर आदि के दुरुपयोग के दृष्टिगत मेडिकल की दुकानों की निरन्तर निगरानी तथा बिना लाइसेंस की दुकानों पर ड्रग्स विभाग/पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करें।
उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए जिले के सभी क्षेत्रों में एंटी नारकोटिक्स गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए विशेष अभियान चलाएं और  इस अभियान की स्वयं निगरानी करें।चैकिंग के दौरान पकड़े गए मादक पदार्थों का विनष्टीकरण कराना सुनिश्चित करें, मादक पदार्थों का दुरूपयोग होने की सम्भावना न रहे। नारकोटिक्स तथा मादक पदार्थाे की तस्करी व अवैध व्यापार में संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए, उन पर सतर्क निगरानी रखी जाये।
जिलाधिकारी ने अभियोजन एवं जिला कारागार के कार्यों एवं पोस्टमार्टम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए वादों के निस्तारण के कार्यों में तेजी लाएं पॉक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरणों की सघन जांच कर पीड़ित को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही करें। पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिए न्यायालय में जो प्रकरण सुनवाई के लिए प्रस्तुत किए जाते हैं, थानाध्यक्ष से प्रमाणित करा कर ही प्रस्तुत करें। पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरणों की पूर्ण गंभीरता और सजगता के साथ जांच कर आख्या प्रस्तुत करें पीड़िता को न्याय और दोषी को सजा मिल सके। वादों के प्रकरणों के निस्तारण में अपेक्षित तेजी लाएं ताकि लम्बित प्रकरणों का निराकरण किया जाना सम्भव हो सके।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला आबकारी अधिकारी सहित सभी डीजीसी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed