×

आयकर अधिकारी टी.डी.एस. आजमगढ़ के द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत टी.डी.एस से सम्बंधित जानकारी हेतु एक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

रिपोर्ट राकेश गौतम आजमगढ़

आज दिनांक 25-11-2024 को श्री शिव कुमार राय, अपर आयकर आयुक्त (टी.डी.एस.), प्रयागराज के निर्देशन में आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.), आजमगढ़ के द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत टी.डी.एस से सम्बंधित जानकारी हेतु आज आयकर भवन आजमगढ़ के प्रथम तल पर स्थित सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी जिसमे विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण, अधिवक्तागण एवं विभिन्न संस्थानों से जुड़े एकाउंटेंट्स लोगो ने परिचर्चा में भाग लिया I इस सेमिनार में स्त्रोत पर कर कटौती के विभिन्न प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया एवं स्त्रोत पर कर कटौती की विस्तृत जानकारी दी गयी I साथ ही आयकर कटौती की प्रक्रिया एवं त्रैमासिक टी.डी.एस. स्टेटमेंट दाखिल करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी I इसी क्रम में फाइनेंस एक्ट 2024 के द्वारा टी.डी.एस. प्रावधानों में हुए विभिन्न प्रकारों के परिवर्तनों को स्पष्टता के साथ बताया गया I अंत में उनके द्वारा उठाये गए प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया गया I इस सेमिनार में श्री अजीत कुमार तिवारी, आयकर अधिकारी (टीडीएस), गोरखपुर एवं श्री शिवगोविंद सिंह आयकर अधिकारी, आजमगढ़, श्री विपिन सिंह, श्री प्रिंस कुमार, आयकर निरीक्षक, श्री प्रवीण कुमार तिवारी, श्री आशुतोष माननीय अधिवक्ता गण चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे I

Previous post

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों की आंखों और कानों की जांच के लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

Next post

संविधान दिवस के उपलक्ष पर बाल प्रतियोगिता जो कि सामान्य ज्ञान तथा भाषण प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Post Comment

You May Have Missed