बैठौली बाईपास पर हमसफर ढाबा का जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन
रिपोर्ट आज़मगढ़
खबर आजमगढ़ से है जहां बैठौली बायपास पर हमसफर ढाबा का भव्य उद्घाटन हुआ जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव पहुंचे थे सर्वप्रथम कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने हमसफर ढाबा का फीता काटकर उद्घाटन किए एवं ढाबा की व्यवस्थाओं को देखा और सराहना की वही इस मौके पर हमसफर ढाबा पर पहुंचे ग्राहकों ने वेज और नानवेज व्यंजनों का आनंद लिया और ढाबा के भोजन को तारीफ भी किए वही इस मौके पर हम सफर ढाबा के मालिक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि अपने बैठौली बाईपास पर हम सफर ढाबा की शुरुआत की है जिससे जनपद के गरीब या अमीर लोगो को कही दूर भोजन के लिए न जाना पड़े उन्होंने बताया कि हमारे ढाबा पर वेज और नानवेज दोनों प्रकार के व्यंजन का आकर आनंद ले सकते हैं वही वेज में संपूर्ण थाली पनीर के साथ वही नानवेज में मटन चिकन अंडा मछली उपलब्ध हैं सस्ते से सस्ते दामों में उपलब्ध है वही उन्होंने बताया कि मैने अपना ढाबा शहर के किनारे बैठौली बायपास पर इसलिए खोला है कि हमारे आने वाले ग्राहकों को यहां पर ज्यादा जगह मिल सके जिससे कि ग्राहक पार्किंग की सुविधा का लाभ उठा जिसे की ग्राहकों को कोई समस्या ना वही उन्होंने बताया कि हमारे यहां शहर से सस्ते दामों पर वेज और नानवेज की भोजन की व्यवस्था है व वही उन्होंने बताया कि हमारे यहां स्थानीय कारीगरों द्वारा पकवान बनाया जाता है और क्वॉलिटी के बारे में उन्होंने कहा कि एक बार हमारे ढाबे पर जरुर आएं और यहां के स्वादिष्ट व्यंजनो का लुत्फ उठाएं उन्होंने बताया कि हमने अपने ढ़ाबा पर इतने कम रेट पर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं जिससे कि गरीब और अमीर दोनों लोग आकर हमारे ढाबे पर भोजन कर सकें
वही इस मौके पर ढाबे के मालिक प्रवीण कुमार यादव ढाबे के संचालक विजय प्रताप, अनुराग यादवअरुण कुमार विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे
Post Comment