डीएम के निर्देश पर आत्मा विदुर सभागार में जिला सैनिक बांधो की मासिक बैठक का हुआ आयोजन।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर।
जिलाधिकारी के निर्देश में अपर-जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता महात्मा विदुर सभागार में पूर्व सैनिकों एवं शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान भूमि सम्बन्धी, बैंक तथा पुलिस सम्बन्धी समस्याएं प्राप्त हुई जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उपरोक्त सभी समस्याओं के प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेयी, कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, डिप्टी सी०एम०ओ०, एल०डी०एम० पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं 20-25 भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।
Post Comment