×

सातनपुर मंडी में किसानों की लूट: भाव 2200 रुपए कुंतल।

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद
भाजपा सरकार में एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी में किसानों के साथ खुले आम लूट की जा रही है। नियम विरुद्ध आढ़ती ही आलू के पैकेट का भाव खोलते हैं। यदि पैकेट में 50 के बजाय 48 किलो आलू होता है तो 2 किलो आलू के रुपए काट लिए जाते हैं। यदि किसी पैकेट में 54- 58 किलो तक आलू का वजन होता है तो 50 से अधिक वजन का मूल्य नहीं दिया जाता है। मंडी नियमों के तहत मंडी के निरीक्षक को ही आलू की खुली बोली से आलू की बिक्री करानी चाहिए।
जिससे आलू अच्छे भाव में बिकता है।आलू मंडी में दर्जनों आवारा पशु आलू खाकर किसानों को तथा पैकेट फाड़ कर व्यापारियों को नुकसान पहुंचते हैं। जन प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता किसानों की खुली लूट की ओर आंखें बंद किए हैं। किसानों ने आलू की लूट बंद कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है। आलू आढती अरविंद राजपूत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज मंडी में कमजोर आलू 1101 से 1151 रुपए में पैकेट बिका। जब कि बड़ा साइज का अच्छा आलू 1201 से 1251 रुपए पैकेट में बिका। मंडी में करीब 800 पैकेट की आमद हुई। मंडी में आलू की आवक कम होने से व्यापारी बहुत कम आ रहे हैं। पुराने आलू का भाव 800 से 1000 पैकेट है।

Post Comment

You May Have Missed