उद्योग लगाने के लिए इत्र पार्क में 33 उद्यमियों ने भूमि कराया आवंटन
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
ठठिया/कन्नौज। निर्माणाधीन इत्र पार्क में रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इत्र पार्क को चालू कराने के लिए उद्यमियों से विचार विमर्श किया गया। अधूरी व्यवस्थाओं को पूरा कराने का अवसरों ने भरोसा दिया। ठठिया में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे निर्माणाधीन इत्र पार्क में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ठठिया स्थित इत्र पार्क में उद्यमियों के साथ आयोजित कार्यशाला के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत यह पार्क विकसित किया है। कहा कि उद्यमियों की बहुत सी जिज्ञासायें होगी, कि हम लोग यहां पर उद्योग लगायेगें तो क्या नियम व शर्तें होगी। समय से पंजीकरण हो जाये और आपका प्लांट आवंटित हो। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुये भविष्य में क्या सेवायें दी जायेगी एवं कार्यदायी संस्था यूपी सीडा द्वारा प्लांट आवंटन एवं शर्तों के संबंध में अवगत कराये जाने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कहा कि इस कार्यशाला में उद्यमियों की समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारीगण को भी बुलाया गया है। इस मौके पर इत्र उद्यमियों द्वारा गैस, फायर सिस्टम, होटल, सामुदायिक शौचालय, एरोमा पार्क, फूल की खेती, कूड़े से निदान, आदि संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गैस पाइप लाइन, फायर सिस्टम, सामुदायिक शौचालय, प्रस्ताव में शामिल है। एरोमा पार्क, होटल, हेतु प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। इसके साथ ही बैंक शाखा एंव कैण्टीन की व्यवस्था करायी जायेगी तथा फूल की खेती हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन उद्यमियों द्वारा प्लाट क्रय किया है वह अपना उद्योग स्थापना हेतु कार्य प्रारम्भ करें। कहा कि कार्य प्रारम्भ में अगर किसी प्रकार की समस्या आती है। तो हर संभव मदद की जायेगी। परियोजना में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति, चौडी सड़के, अन्डर ग्राउण्ड विद्युत लाइने, जलापूर्ति हेतु ओवरहेड टैंक एवं स्वागत द्वार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। परियोजना को चारो तरफ से बाउण्ड्रीवाल से कवर किया गया है। उन्होने कहा कि 5 चरणों में 33 उद्यमियों को भूमि आवंटित किया जा चुका है। इत्र एवं इत्र आधारित उद्योग की स्थापना हेतु 450 से लेकर 4000 वर्गमीटर तक के भूखण्ड 5530 प्रति वर्गमीटर पर आवंटन हेतु उपलब्ध कराया गया है। शेष 25 औद्योगिक भूखण्डों को निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से आवंटन किया जायेगा। रीजनल मैनेजर मंसूर कटियार ने बताया कि आवेदन का प्रक्रिया शुल्क 2360/-रू0, आवेदन फार्म 590/-रू0 का है। भूखण्ड की कुल देय धनराशि का 10 प्रतिशत आरक्षण शुल्क प्रपत्रों सहित पोर्टल पर जमा किया जायेगा। भूखण्ड आवंटन हेतु एकल स्वामित्व, साझेदारी संस्था, लिमिटेड कम्पनी, पंजीकृत सोसाइटी आदि द्वारा आवेदन किया जा सकता है। कार्यशाला के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं जल निगम, विद्युत, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम आदि द्वारा नियम व शर्तों व सुविधा आदि के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर उद्यमियों द्वारा साइट विजिट भी की गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, एफएफडीसी निदेशक शक्ति विनय शुक्ला, उपायुक्त उद्योग धन्नजॅय सिंह, लीड बैंक मैनेजर, इत्र उधोगपति विवेक नारायण मिश्र आदि संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित थे।
Post Comment