खेत की जुताई कर रहे पिता के साथ बोनट पर बैठे तीन साल के इकलौते पुत्र की गिरने से ट्रैक्टर के हैरो से कटकर मौत
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। खेत की जुताई के दौरान पिता के साथ ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे मासूम की हैरो से कटकर मौत हो गई। इकलौते पुत्र को मृत देखकर पिता बेसुध होकर खेत में गिर गया। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र गांव बहादुरपुर निगोह (छज्जापुर) निवासी मोहन सिंह यादव खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। ट्रैक्टर के बोनट पर ही इकलौते बेटे अन्नू (3) को भी बैठा रखा था। जुताई के दौरान ट्रैक्टर को मोड़ते समय अन्नू के शरीर का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर के पीछे लगे हैरो पर गिर पड़ा। मासूम के गिरते ही मोहन ने ट्रैक्टर को रोक दिया पर तब तक हैरो की चपेट में उसके शरीर के कई टुकड़े हो चुके थे। बेटे के क्षतविक्षत शरीर को देख मोहन खेत में ही बेसुध होकर गिर पड़ा। वहीं, आसपास खेतों में काम कर रहे किसान की भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना पर मासूम की मां मोहिनी, बाबा मुकुट सिंह, दादी शारदा देवी समेत अन्य परिजन भी खेत पर पहुंच गए। उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।परिजनों ने बताया कि मोहन सिंह यादव तीन भाई है। दो बड़े भाई दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते है । गांव में वे परिवार से अलग रहते हैं। मोहन सिंह पिता मुकुट सिंह व मां शारदा के साथ रहता है। चार साल पहले उसकी शादी मोहिनी के साथ हुई थी। अन्नू इकलौता होने के कारण सभी का लाड़ला था।
Post Comment