शमसाबाद नगर में परेशानी का कारण बने गन्ने के ओवरलोड ट्रक
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/शमसाबाद
नगर पंचायत शमसाबाद अध्यक्ष जोया शाह फारूकी ने जनरल मैनेजर डी.सी.एम श्रीराम लिमिटेड शुगर यूनिट, रूपापुर जनपद, हरदोई को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि आपकी शुगर यूनिट का गन्ना शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से ट्रैकों में लोड होकर दिन व रात में वाया कस्बा शमशाबाद से होकर गुजरता है। जिसके मध्य में कई विद्यालयों से छात्र-छात्राओं का आना-जाना रहता है। मार्गो का चौड़ीकरण ना होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी एवं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है एवं गाना लोड ट्रैकों से नगर पंचायत शमसाबाद की स्ट्रीट लाइट केविल कई स्थानों पर टूट गई है। जिससे नगर में प्रकाश की व्यवस्था बाधित हो रही है उन्होंने अनुरोध कर कहा है कि वार्तालाप उपरांत निर्धारित समय पर ही गन्ना का आवागमन करें जिससे जनता को हो रही कठिनाइयों एवं नगर में हो रही असुविधाओं का निवारण किया जा सके।
Post Comment