×

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 165 मरीजो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण, गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल भर्ती किया गया

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में 165 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित की गई। गंभीर मरीजों का हॉस्पिटल में उपचार किया गया। सीपी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने विभिन्न बीमारियों से संबंधित 165 मरीजो का उपचार और परीक्षण किया। शिविर में ग्राम बिल्हा, कमलाईपुर के मरीजों की बहुतायत रही। जिसमें सर्दी,खांसी, जुकाम, मलेरिया, टाइफाइड के मरीज अधिक आए। हड्डी न्यूरो व कान, नाक, गला के मरीजों को सुपर स्पेशलिटी चिकित्सकों द्वारा आने पर दिखाने के लिए कहा गया। शिविर का शुभारंभ कम्पिल चेयरमैन राजवती व ग्राम प्रधान अरविंद यादव ने किया। गंभीर मरीजों को चिकित्सक ने हॉस्पिटल रेफर किया। जहां चिकित्साधिकारी डॉक्टर मंगल पांडे ने उनका उपचार व दवाइयां घटे दर से उपलब्ध कराई।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव, नरसिंह, अजीत यादव, मनीष यादव, प्रकाश शाक्य,महेश शाक्य, दलबीर सिंह शाक्य सहित पीयूष अग्रवाल, नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, विमलासिंह, शुगर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed