नदीम अहमद फारूकी ने स्ट्रीट लाइट केवल व खोदी गई सड़क की परम्मत कराने के दिए निर्देश
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0060-460x1024.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर पंचायत शमशाबाद के मोहल्ला अलेपुर पीत धौलेस्वर में जल निगम द्वारा हर घर जल योजना अंतर्गत सड़क खोदकर डाली जा रही पाइपलाइन के कारण नगर पंचायत शमशाबाद की स्ट्रीट लाइट केवल को ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी होने पर तदोपरांत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी ने पहुंच कर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अवर अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता जल निगम को आदेशित कर अल्प समय अंतराल में स्ट्रीट लाइट केबल को सही कराने के निर्देश दिए। एवं खोदी गई सड़क की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। जिससे मोहल्ले वासियों को प्रकाश व्यवस्था व आवागमन में राहत मिल सके।
Post Comment