दवंगो ने युवक को कमरे मे बंद कर बेल्टो से मारा पीटा, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला बगिया निवासी दीपक को पुलिस गंभीर हालत मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान घायल दीपक ने बताया कि मेरे मोबाइल नम्बर पर किसी अननोन नंबर से हाय मैसेज आया था। तो उसने भी हाय लिखकर मैसेज कर दिया और मैसेज भेजनें बाले का नाम पूछ लिया। बस इसी बात को लेकर तीन दवंगो ने उसे पकड़कर कमरे मे ले जाकर बेल्टो से जमकर मारा पीटा और उसे बेदम कर दिया। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
Post Comment