यातायात प्रभारी ने इंदरगढ़ और हसेरन में सड़कों पर चलने वाले लोगों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। सड़कों पर चलने वाले लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए जनपद के यातायात प्रभारी आफाक खां द्वारा अपनी टीम के साथ इंदरगढ़ कस्बा के पटेल तिराहा एवं हसेरन चौकी क्षेत्र में यातायात जागरूकता एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पटेल तिराहे में कई बसों एवं ऑटो/ टेंपो एवं मोटरसाइकिलों के यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किए गए। एक मोटरसाइकिल जो उत्तर प्रदेश के बाहर का नंबर था। बिना कागजात के होने पर इंदरगढ़ थाने में सीज़ किया गया। वहीं हसेरन चौकी क्षेत्र के आसपास जनपद औरैया के डग्गामार वाहन चलते हुए मिले। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। कस्बे में अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रभारी द्वारा पी ए सिस्टम के जरिए लोगों को समझाया गया। कई दुकानदारों द्वारा यातायात प्रभारी के समझाने पर अतिक्रमण को अपने आप ही हटा दिया गया। इस मौके पर मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी विजय बाबू एवं आरक्षी अंकुर सांगवान मौजूद रहे।
Post Comment