बांद्रा एक्सप्रेस छूटने पर 200 यात्रियों के हंगामे के बाद रेलवे ने केवल 91 यात्रियों के टिकट लिए वापस
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241203-WA0033.jpg)
कन्नौज। लखनऊ से बांद्रा जा रही सुपरफास्ट बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी का दरवाजे अंदर से लॉक होने के कारण 200 से अधिक यात्री नहीं बैठ सके। ट्रेन छूटने पर यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया और टिकट वापसी की मांग करने लगे, जिसको लेकर यात्रियों की स्टेशन मास्टर से नोकझाेंक भी हुई। यात्रियों के हंगामे को देखते हुए बांद्रा जाने वाले 91 यात्रियों के टिकट रेलवे को वापस लेने पड़े। रविवार शाम साढ़े नौ बजे 20922 लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के एक आगे और एक पीछे दो जनरल कोच के दरवाजे लगे हुए थे। ट्रेन स्टेशन पर आकर दो मिनट के लिए खड़ी हुई पर दोनों जनरल कोच के दरवाजे अंदर से लॉक थे। काफी देर तक यात्रियों ने दरवाजे खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही कोच के दरवाजे नहीं खुल सके, जिस कारण यात्रियों की ट्रेन छूट गई। कन्नौज से बांद्रा जाने वालों के लिए और कोई ट्रेन न होने के कारण यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया और टिकट वापसी की मांग करने लगे। काफी देर तक स्टेशन पर हंगामा होता रहा और स्टेशन मास्टर विकास कुमार ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन यात्री नहीं माने। स्टेशन मास्टर और यात्रियों की बीच नोकझोंक भी हुई। यात्रियों के हंगामे को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बांद्रा जाने वाले 91 यात्रियों के टिकट वापस लिए।
Post Comment