×

विद्युत समस्याओं को लेकर भाकियू का धरना प्रर्दशन दिया ज्ञापन।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद/राजेपुर। विद्युत सम्स्यओं को लेकर भाकियू नें धरना देकर ज्ञापन सौंपा | इसके साथ ही मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की|जिला उपाध्यक्ष मेघराज सिंह सोमबंशी के नेतृत्व में राजेपुर विद्युत उपकेंद्र पर भाकियू नेताओं नें धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की| बिजली विभाग की कार्यदायी संस्था पर धन उगाही का आरोप लगाया| विद्युत कटौती पर रोंक लगानें, ग्राम महमदपुर गढिया में खुले तार डालने , किसानों की बिना अनुमति के उनके खेतों में विद्युत पोल लगानें और मुआवजा नही देनें आदि 5 सुत्रिय मांगों का ज्ञापन एसडीओ सुरजीत कुमार गुप्ता व जेई हरिओम को वार्ता के बाद सौंप| इस दौरान आशीष कुमार, मेघराज सिंह, विपिन कुमार , शिवपाल सिंह, जगदीश सिंह , सर्वेश कुमार आदि रहे|

Previous post

नगर के 11 निर्धारित मार्गों पर ही दौड़ेंगे 1100 ई-रिक्शा, ट्राफिक पुलिस नें तैयार किया यह रूट चार्ट

Next post

मायके में रह रहीं पत्नी ने ससुराल आने से मना करने पर युवक ने ससुराल के बाहर खुद को लगायी आग।

Post Comment

You May Have Missed