रिपोर्ट वीरेन्द तोमर

बागपत-
बडोत तहसील क्षेत्र के नांगल गांव में कच्चा मकान गिरा जर्जर कच्चा मकान गिरने से मां-बेटी दबकर घायल,। नांगल गांव में बड़ा हादसा हो गया। यहां शोभा देवी पत्नी स्व. रामकुमार सैनी का जर्जर कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के समय शोभा देवी अपनी बेटी के साथ मकान में सो रही थीं। मलबे में दबने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की सूचना पड़ोसी संजीव शर्मा को मकान गिरने की आवाज सुनाई देने पर मिली। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटी को मलबे से बाहर निकाला। उनकी हालत नाजुक देखते हुए ग्रामीण घनश्याम पुत्र भोपाल ने तुरंत 108 नंबर एंबुलेंस पर कॉल की। इसके बाद गांव वालों की मदद से दोनों को छपरौली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि शोभा देवी एक विधवा महिला हैं और उनका मकान लंबे समय से जर्जर स्थिति में था। इस बारे में उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन किसी ने भी उनके पक्के मकान के निर्माण की सुध नहीं ली। प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि अब उनकी यह कच्ची छत भी उजड़ गई और जान पर बन आई।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित महिला को तत्काल आवास योजना का लाभ दिलाकर स्थायी मकान उपलब्ध कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।