रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ थाना रटौल क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गौना सहबानपुर गांव में बारिश के चलते तीन मकानों की दीवारें भरभराकर गिर गईं। वहीं, कई अन्य मकानों में दरारें आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हादसों में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान सामने आया है। गांव के निवासी पिंटू पुत्र श्रीचंद ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से उनके मकान में बड़ी दरारें आ गईं। मकान की दीवार भी गिर गई, जिसके चलते परिवार को रातभर खुले आसमान के नीचे रहना पड़ा। पिंटू के अनुसार, इस हादसे से करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है और मकान को दोबारा सही कराना पड़ेगा।
इसी तरह सुरेश पत्नी दिनेश की दीवार भी बारिश की मार झेल न सकी और अचानक भरभरा कर गिर गई। संयोग से उसी समय दीवार के पास उनके बच्चे खेल रहे थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। सुरेश ने बताया कि हादसे में उनका भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं, राजकुमार पुत्र मंगत की करीब 30 मीटर लंबी दीवार गिर गई, जिससे परिवार की मुश्किलें और बढ़ गईं। सहबानपुर के अलावा अहमदनगर में प्रदीप पुत्र रोहताश और आनंद पुत्र श्रीचंद के मकानों की दीवारें गिर गईं। वहीं, लहचौड़ा गांव में जयकुमार शर्मा का मकान भी बारिश की चपेट में आ गया और उसकी दीवार ढह गई। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश से मकान जर्जर हो रहे हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को तुरंत मुआवजा उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे फिर से अपने टूटे-फूटे मकानों को खड़ा कर सकें और सुरक्षित जीवन जी सके

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *