रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत, 03 सितम्बर। जनपद में मोतियाबिन्द रोगियों की पहचान और उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सितम्बर माह भर नेत्र जाँच एवं विकलांगता शिविरों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन शिविरों में रोगियों की निःशुल्क जाँच की जाएगी और चयनित मरीजों का राजकीय चिकित्सालय में ऑपरेशन कराया जाएगा। डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में बड़ी संख्या में लोग आंखों की बीमारियों से जूझते हैं। समय रहते जाँच न होने के कारण उनकी दृष्टि प्रभावित हो जाती है। ऐसे में अब हर ब्लॉक और तहसील स्तर पर नेत्र शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौके पर ही जांच कर सके।
सितम्बर माह में नेत्र शिविरों का कार्यक्रम 05 सितम्बर, शुक्रवार – कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बागपत 06 सितम्बर, शनिवार आदर्श नंगला, छपरौली 08 सितम्बर, सोमवार – तहसील दिवस 12 सितम्बर, शुक्रवार – कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बागपत 15 सितम्बर, सोमवार – पुसार, बिनौली 19 सितम्बर, शुक्रवार – कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बागपत
20 सितम्बर, शनिवार – ढिकोली, पिलाना
22 सितम्बर, सोमवार – तहसील दिवस
26 सितम्बर, शुक्रवार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बागपत 29 सितम्बर, सोमवार साकरोद, खेकड़ाशिविरों में नेत्र विशेषज्ञ डा. विकास प्रकाश,ऑप्टोमेट्रिस्ट विजय कुमार व अरविन्द नरूला, तथा सीएचसी/पीएचसी से नामित लैब टेक्नीशियन और स्टाफ नर्सों की टीम मरीजों की जांच करेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी मरीज को बिना जांचे वापस न किया जाए और चयनित रोगियों का ऑपरेशन प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।
जनहित में चलाया जा रहा यह अभियान जिले में मोतियाबिन्द और अन्य नेत्र रोगियों के लिए वरदान साबित हो

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *