रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव में सोमवार को एक युवक की लापरवाही भरी शर्त ने उसकी जान पर भारी पड़ गई। गांव का रहने वाला जुनैद नामक युवक अपने साथियों से 500 रुपए की शर्त लगाकर यमुना नदी में कूद गया। तेज बहाव में कुछ देर तक तैरने के बाद वह अचानक गहरे पानी में समा गया और देखते ही देखते लापता हो गया।
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। साथी युवक और गांव के लोग उसे बचाने के लिए नदी किनारे दौड़े, मगर तेज धार के आगे सब बेबस नजर आए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व एनडीआरएफ टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने देर शाम तक युवक की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मंगलवार को भी तलाश जारी रहेगी। स्थानीय निवासी जावेद ने बताया कि जुनैद तैराकी में माहिर नहीं था। बावजूद इसके उसने महज 500 रुपए की शर्त पूरी करने के लिए यमुना में छलांग लगा दी। कुछ दूर तक तो वह तैर पाया, लेकिन तेज बहाव के कारण खुद को संभाल नहीं सका और डूब गया। ग्रामीणों ने कहा कि यमुना इस समय उफान पर है और धारा बेहद तेज है। ऐसे में नदी में उतरना जान जोखिम में डालने जैसा है। इस दर्दनाक घटना से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।