रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत /छपरौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जिमाणी में राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल का संगठन विस्तार कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिल्लू प्रधान ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष आशीष वशिष्ठ मौजूद रहे। संचालन पंडित विकास शर्मा ने किया और कार्यक्रम का सफल आयोजन जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आशीष वशिष्ठ ने कहा कि राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल गरीब, किसान, शोषित और वंचित समाज की आवाज बुलंद करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आज किसान आत्महत्या करने को मजबूर है, गन्ने का भुगतान लंबित है, भूमाफिया और अमीन किसानों का शोषण कर रहे हैं, वहीं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने भाजपा सरकार को हर मुद्दे पर असफल करार देते हुए कहा कि 2027 के चुनाव में जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने मात्र 10 रुपये शुल्क जमा कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल की विचारधारा से प्रभावित होकर लोग बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े।
कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र कुमार उपाध्याय को राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल का जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति से गांव में खुशी का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने उन्हें फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर पुलकित त्यागी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, अनुज शर्मा विधानसभा अध्यक्ष, ललित त्यागी जिला उपाध्यक्ष, कमल कश्यप मीडिया प्रभारी, अटल उपाध्याय, महबूब मलिक, संदीप कश्यप, पुष्पेंद्र समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *