रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत आगामी त्योहारों के मद्देनज़र बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद के युवाओं, धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। बैठक मेंअधिकारियों ने कहा कि त्योहार मिल-जुलकर मनाने का नाम है। सभी वर्गों के लोग आपसी सहयोग से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचना दें।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।
धर्मगुरुओं एवं समाज के संभ्रांत व्यक्तियों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान विभिन्न समुदायों के लोगों ने भी सुझाव दिए और विश्वास दिलाया कि जनपद में भाईचारे के साथ त्योहार मनाए जाएंगे।अधिकारियों ने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की अपील रही कि सभी लोग आपसी भाईचारे व शांति के साथ त्योहार मनाएं और जनपद की गंगा-जमुनी तहज़ीब को बनाए रखें।