ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

गुरसहायगंज/कन्नौज। सोमवार को यातायात टीएसआई द्वारा कस्बा में जगह-जगह वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया, उपरोक्त अभियान के दौरान यातायात के नियमों की अनदेखी करते हुए मिले विभिन्न प्रकार के 20 वाहनों के जहां चालान किए वहीं जगह-जगह वाहन चालकों एवं जन सामान्य को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया।बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के उद्देश्य से टीएसआई अरशद अली द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये 20 वाहनों का चालान किया गया तथा वही उप निरीक्षक यातायात अरशद अली द्वारा बिना परमिट/ फिटनेस प्रपत्र के एक वाहन को सीज कर कोतवाली गुरसहाय गंज में खड़ा करा दिया,जिससे शहर में बिना वैद्य परमिट/कागजों के वाहन चलाने वालों में हड़कंप मच गया।साथ ही साथ टीएसई अरशद द्वारा आम-जनमानस व वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक भी किया गया। इस अभियान में पीआरडी अखिलेश कुमार होमगार्ड चैन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *