×

यातायात उपनिरीक्षक ने ठठिया में चलाया वाहन चेकिंग अभियान एक दर्जन से ज्यादा वाहनों के किए चालान

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

ठठिया/कन्नौज। यातायात उपनिरीक्षक के ठठिया पहुंचने से वाहन चालकों में मची खलबली वाहन चालक अपने वाहनों को इधर उधर लेकर भागते नज़र आऐ। उप निरीक्षक यातायात अरशद अली द्वारा कन्नौज,एवं ठठिया में जगह-जगह वाहनों की चेकिंग का अभियान जारी रखा उपरोक्त अभियान के दौरान यातायात के नियमों की अनदेखी करते हुए मिले 3 प्राइवेट बसों सहित दर्जनों वाहनों के जहां चालान किए वहीं यातायात पुलिस ने जगह-जगह वाहन चालकों एवं जन सामान्य को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक यातायात मनोज कुमार के मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये कई वाहनों का चालान किया गया साथ ही प्राइवेट बसों को भी चेक किया गया तथा वही टीएसआई अरशद अली द्वारा बिना फिटनेस प्रपत्र से सड़क पर फर्राटे से दौड़ रही एक जे एस ए टेंपो को सीज कर कोतवाली ठठिया में खड़ा करा दिया।साथ ही साथ यातायात उपनिरीक्षक अरशद अली द्वारा आम-जनमानस व वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक भी किया गया। इस अभियान में मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार,विजय बाबू एवं आरक्षी यातायात अंकुर मौजूद रहे।

Previous post

शादी में महिला का डांस करते वीडियो बना कर सोशलमीडिया पर वायरल करना युवक को पड़ा भारी

Next post

*परिषदीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर डीएम ने 70 विद्यालयों के शिक्षकों का रोका एक माह का वेतन

Post Comment

You May Have Missed