शादी में महिला का डांस करते वीडियो बना कर सोशलमीडिया पर वायरल करना युवक को पड़ा भारी
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
छिबरामऊ/ कन्नौज।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर शादी समारोह में महिला का डांस करते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने पर पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया जिसका गांव के लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया। जनपद कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के सदारी नगला गांव में कुछ दिन पहले गांव में ही एक बारात आई हुई थी। शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। शादी की रस्में निभाई जा रही थी। तभी गांव की एक महिला शादी समारोह में डांस करने लगी। वहीं पड़ोस के युवक ने डांस करती महिला का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर रील बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर महिला के घर के लोगों ने युवक से कहा सुनी करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में मारपीट पर आमादा हो गए। गांव के लोगों ने समझा कर दोनों पक्षों को शांत कराया।
Post Comment