×

वरिष्ठ पत्रकार विनय सिंह की शांति पाठ में कई सैकड़ा लोग हुए शामिल

फर्रूखाबाद/कमालगंज
प्रिंट एवम् इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् अमृत विचार समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ विनय सिंह
के शांति पाठ का आयोजन उनके कमालगंज स्थित शास्त्री नगर में किया गया। विनय सिंह का गत रविवार 8 दिसंबर को निधन हो गया था। शांति पाठ गायत्री पद्धति से करके यज्ञ हवन किया गया। यज्ञ में आहुतियां यदुवीर सिंह कुशवाहा ने यजमानों से डलवाई।उनके तीनों भाई अनुराग,अमित एवम् मनोज ने यज्ञ में आहुतियां डाली।विनय के ससुर ब्रह्मानंद शाक्य,उनके साले सचिन,दीपक विशाल उर्फ नीशू कुशवाह सहित कई लोगो ने आहुतियां डालकर यज्ञ हवन में भाग लिया। बाद में सभी आए हुए लोगो को प्रसाद वितरित किया गया।इस मौके पर सर्वेंद्र कुमार अवस्थी इंदू,हाजी अहमद अंसारी,ताहिर खा बज्जू,मोहन लाल गौड़,दीपक तिवारी,संजय शर्मा,अनिल प्रजापति,अनिल मिश्रा,महेश वर्मा,मास्टर महमूद,मुजाहिद अंसारी,उपेंद्र मिश्रा,आलोक गंगवार,अतुल रस्तोगी,ज्ञानचंद्र राजपूत,महें वहद्र मौर्य,संजय शाक्य एड.,मदन लाल शाक्य, डा.संजय कुमार,श्रीकृष्ण आर्य,रामेश्वर सिंह,प्रो., एस आर सिंह,राजेंद्र कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed