रोडवेज बस ने बाइक मे मारी टक्कर मामा की मौत, भांजा घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/20241226_144621-713x1024.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241226-WA0019-1024x768.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241226-WA0020-1024x768.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव अमलेया मुकेरी निवासी कर्मवीर सिंह गंगवार अपने मामा अखलेश गंगवार उर्फ़ मुन्ना निवासी किशरौली थाना शमसाबाद के साथ बाइक से कायमगंज से अपने घर अमलेया मुकेरी जा रहें थे जब वह कायमगंज फर्रुखाबाद बाद स्थित टेड़ीकोन के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही उक्त दोनों बाइक सबार दूर जा गिरे। बस चालक घटना देख बस को भगा लाया जिसे पुलग़ालिब पर पुलिस ने पकड़ लिया। उधर मामा अखलेश गंगवार (60) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। और भांजा कर्मवीर घायल हो गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई लोगों ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी परिजन घटना स्थल पर पहुँचे। जहाँ चारों तरफ रोने व चीखने की आवाजे सुनाई दें रही थी घायल कर्मवीर को कायमगंज नगर के एक प्राइवेट डॉक्टर के यहाँ ले जाया गया जहाँ उनका इलाज हुआ। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Post Comment