×

रुपयों की डिमांड पूरी न करने पर दहेज लोभियों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाला

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद

नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी शाजिया पत्नी मोहसिन ने कोतवाली पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थिनी की शादी 24/10/2018 को मोहसिन पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला चिलांका कायमगंज, फर्रुखाबाद के साथ हुई थी। शादी में प्रार्थिनी के माता पिता ने अपनी सामर्थ के अनुसार उपहार स्वरुप दान दहेज दिया था। शादी के बाद प्रार्थिनी का पति मोहसिन, ससुर इरशाद, सास शायरा बेग़म, जिठानी सबीना, जेठ साजेब व ननद अर्शी आदि लोग अतिरिक्त दहेज को लेकर प्रार्थिनी के साथ मारपीट करने लगे और उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। कुछ दिन बाद मारपीट कर उक्त लोगों ने प्रार्थिनी को घर से निकाल दिया। दिनांक 20/1/23 को प्रार्थिनी के पिता ने एक पंचायत ग्राम प्रधान कुबेरपुर के यहाँ हुई पंचायत में प्रार्थिनी का पति उसको विदा कराकर अपने घर ले आया लेकिन कुछ दिनों के बाद उपरोक्त लोगों ने प्रार्थिनी को पुनः मारपीट कर घर से निकाल दिया। प्रार्थिनी आज दिनांक 6/2/25 को अपनी ससुराल गई किन्तु उपरोक्त सभी लोगों ने प्रार्थिनी को घर में नहीं घुसने दिया। और प्रार्थिनी को गन्दी गन्दी गालिया देकर भगा दिया। प्रार्थिनी ने पुलिस से गुजारिश की है कि उपरोक्त सम्पूर्ण घटना की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाये व प्रार्थिनी को उसकी ससुराल में प्रवेश दिलाया जाय।

Post Comment

You May Have Missed