×

नगर निगम की हिटलरशाही, हरी भरी साग – सब्जी को JCB मशीन से किया नष्ट l

रिपोर्ट आकाश कुलश्रेष्ठ,

झाँसी/नगर निगम की तानाशाही आज ऐसी देखने को मिली है जिसे देखकर आप हैरान हो जायेंगे l
ये सड़क पर फैली हुई हरी सब्जी खुद बोल रही है कि उसके साथ कितनी ज्यादती हुई है आपको बता दें कि झाँसी नगर में सभी जगह सड़कों पर अतिक्रमण फैला हुआ है जिसे नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता द्वारा समय समय पर हटा दिया जाता है ,
किन्तु आज नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता अधिकारी ब्रजेश वर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ता द्वारा झाँसी के चित्रा चौराहा रेलवे पुल के पास जमीन पर रखकर सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेताओं की साग सब्जी को JCB मशीन द्वारा रोंध दिया गया तथा सब्जी विक्रेताओं के तराजू बाँट आदि जब्त कर लिए l
वहीँ सब्जी विक्रेताओं ने अतिक्रमण अमला जाने के बाद सड़क पर जाम लगा दिया जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा l काफी देर बाद सीपरी बाजार थाने की पुलिस के हस्तक्षेप से जाम को खुलवाया गया l सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि झाँसी नगर निगम दस्ता द्वारा JCB मशीन से सब्जी को कुचलते हुए कई लोगों के ऊपर मशीन चढाने की भी कोशिश की गई जिसके चलते सब्जी विक्रेताओं को हटना पड़ा l
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि उनका हजारों रूपये का नुक्सान हुआ है l
वहीँ अतिक्रमण दल अधिकारी ने बताया कि कई दिनों से वहाँ से अतिक्रमण हटाने के लिए अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा था किन्तु सब्जी विक्रेता वहाँ से नहीं हट रहे थे जिसके चलते वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही थी तथा जाम की स्थिति बनी रहती थी जिसके चलते यह कदम उठाया गया है l
आपको बता दें कि झाँसी की कई व्यस्ततम सड़कों पर अतिक्रमण पसरा हुआ है किन्तु उसे हटाने में झाँसी नगर निगम अक्षम सा लगता है l
कहाँ कहाँ अतिक्रमण जमा हुआ है यह भी हम आपको आगे दिखाएंगे जहाँ से नगर निगम अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा जिससे राहगीरों को तथा वाहन चालकों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है l

Post Comment

You May Have Missed