ट्रक से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
बिनौली-
अमीनगर सराय बिनौली मार्ग पर मंगलवार शाम गढ़ीदुल्ला के पास गन्ने से भरे ट्रक से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
तिलपानी गांव निवासी राशिद का 18 वर्षीय पुत्र समीर अपनी मां परवीन के साथ बिनोली से बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। अमीनगर सराय बिनौली मार्ग पर गढ़ी दुल्ला गांव से आगे गन्ने से भरे ट्रक से बचने के प्रयास में बाइक टकरा गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। युवक के उपर से ट्रक का पहिया उतरने से मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठी युवक की मां दूसरी तरफ गिरने से चोटिल हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।
Post Comment