बिनौली-

सरकार का तानाशाही रवैया ठीक नही है। कारो का दस या पंद्रह सालों मे क्या बिगड़ता है, लेकिन सरकार का फरमान है कि डीजल की गाड़ी दस साल व पैट्रोल की गाड़ी 15 साल मे खत्म, इससे सिर्फ गाड़ियों की कंपनियों को मुनाफा हो रहा है।
भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत रविवार को बहालगढ़ सड़क हादसे मे मरे बिनौली के प्रिंस धामा व आदित्य धामा की रस्म तहरवी मे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आये। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम सरकार का विरोध नही करते है, लेकिन सरकार के जो बिना वजह के फरमान जारी होते है उनका विरोध करते है। स्मार्ट मीटर को लेकर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी जरूरत नही है, लेकिन जबरदस्ती किसानों के नलकूपों पर स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे है। गन्ना समस्या किसानों के लिए सबसे बड़ी है, बकाया भुगतान समय से नही किया जा रहा है। मिल मालिक अपनी तानाशाही चला रहे है। सरकार को समाजहित मे अच्छे कार्य करने चाहिए।