×

जनता ने मुझे चुनाव जिताया तो बाजपुर पालिका को आदर्श पालिका बनाऊंगा:गौरव शर्मा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा युवा प्रदेश युवा मुख्यमंत्री और बाजपुर पालिका का अध्यक्ष भी युवा ही बनेगा।उन्होंने कहा संगठन ने एवं प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुझ पर भरोसा करके नगर पालिका परिषद का भाजपा का प्रत्याशी बनाया कगया है। मुख्यमंत्री द्वारा मेरे ऊपर जो विश्वास किया गया उस पर मैं खरा उतारूंगा।अपने दल बल के साथ चुनाव प्रचार में लगे हैं नगर पालिका बाजपुर को आदर्श नगर पालिका बनाना मेरा लक्ष्य रहेगा। केंद्र में राज्य में हमारी सरकार है पालिका क्षेत्र में विकास कार्य तीव्रता के साथ कराए जाएंगे।भाजपा से बागियों को लेकर उन्होंने कहा मुझे किसी से कोई शिकायत कोई शिकवा नहीं है मेरे साथ संगठन खड़ा है और मैं संगठन का सच्चा सिपाही हूं। मैं संगठन को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरा हूं। सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पालिका क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा मुझे बाजपुर की जनता पर पूरा भरोसा है बाजपुर की जनता मुझे भारी मतों से विजय बनाकर नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाएगी। उन्होंने कहा मैं भी जनता के विश्वास पर खरा उतारूंगा। उन्होंने कहा कि नि0 वर्तमान अध्यक्ष द्वारा पालिका क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए गए जबकि हमारी सरकार ने कोई भेदभाव नहीं किया विकास कार्यों के लिए काफी धन स्वीकृत कर दिया गया लेकिन उन लोगों ने अपने ही नाम किया सरकार का कोई नाम नहीं किया। जनता ने मुझे चुनाव जिताया तो जनता से किये हर वादे पर खरा उतरूंगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता टिंकू तोमर, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिट्टू चौहान, बलदेव सिंह वड़ैच,बलवंत उप्पल, संजीव चौहान,हरीश वर्मा,महेश राठौर,सोनू श्रीवास्तव,बिट्टू डब आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed