×

निशुल्क ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर की जांच की गई

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार आयुष्मान भारत गाइडलाइंस समुदाय आधारित आउटरीच ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर स्क्रीनिंग,योग,स्वास्थ्य वार्ता, लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन एवं निशुल्क होम्योपैथिक औषधि शिविर पंचायत घर ग्राम खमरिया बाजपुर मे आयोजित किया गया।शिविर मे आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बाजपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 शिखा सम्मल, फार्मासिस्ट वतन कुमार द्वारा स्वास्थ्य एव पोषण सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाया गया।साथ ही होम्योपैथिक औषधियो का निशुल्क वितरण किया गया ,योग अनुदेशक शहनाज एव कुलदीप सिंह द्वारा योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया जिसमे 45 बच्चो ने प्रतिभाग किया। साथ ही 26 ग्रामीणो की निशुल्क ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर की जांच की गई शिविर में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन कार्य करती कुमारी संजना एवं आशा कार्यकर्ती कुलविंदर कौर क्षेत्र खमरिया द्वारा जनसंपर्क एव प्रचार प्रसार किया गया।

Previous post

आईजी जोन आगरा ने फिरोजाबाद के करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान को किया सम्मानित।

Next post

समाधि स्थल पर फातिहा पढ़ने को लेकर विवाद के बाद पुलिस ने परिवार के मुखिया और मौलाना का किया शांति भंग में चालान/

Post Comment

You May Have Missed