×

निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार बोले:जनता ने मौका दिया तो बदलेंगें बाजपुर की तस्वीर व तकदीर

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद बाजपुर के अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। राजकुमार की चुनावी कमान प्रमुख कांग्रेसी नेता व नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष पं. अविनाश शर्मा एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पं. जितेन्द्र शर्मा ‘सोनू’ संभाल रहे हैं और डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार ‘राजकुमार’ अपने चुनाव निशान ‘बल्ले’ को लेकर हर चौखट पर दस्तक दे रहे हैं। राजकुमार का कहना है कि यदि बाजपुर के सम्मानित मतदाताओं ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो वह बाजपुर की तस्वीर व तकदीर को बदलने का कार्य करेगें। उन्होंने नि. चेयरमैन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बाजपुर में विकास सिर्फ टाईल्स रोड़ों तक ही सीमित रहा है। नगरवासियों की मूलभूत समस्याओं का निदान करने और करवाने में नि. चेयरमैन
विफल रहे हैं। अपने को विकास पुरूष बताने वाले 15 सालों के कार्यकाल में मुख्य बाजार में एक शौचालय तक नहीं बनवा पाये। बच्चों के खेलने और बुजुर्गों के टहलने के लिए नगर में कोई पार्क नहीं है। प्रमुख कांग्रेसी नेता व नैनीताल डि. को-आॅपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष पं. अविनाश शर्मा ने बाजपुरवासियों से आने वाली 23 जनवरी को ‘बल्ले’ के निशान पर मोहर लगाने की अपील करते हुए कहा कि जनसहयोग से बाजपुर नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका बनाया जाएगा। नगर की समस्त समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करवाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पं. जितेन्द्र शर्मा, समीर पाठक, प्रेम यादव, अनिल वाल्मीकि, सुभाष शर्मा, जैदी खान, कामरान, बब्बू सैफी, मंदीप खैरा, जावेद वारसी, पिन्टू यादव आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed