गवाही देने आए युवक के साथ मारपीट कोतवाली में दी तहरीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: न्यायालय में सरकारी गावह गवाही देने के लिए आया कोर्ट में महिला सहित अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए झूठे केस में फंसने की धमकी दी।जिस पर पीड़ित वहां से निकलकर तहरीर लिखवाने के लिए रामलीला ग्राउंड में आया जहां पर महिला सहित चार-पांच अन्य लोगों ने मारपीट करते हुए उसे पकड़ कर कोतवाली ले गए।पीड़ित मैं कोतवाली में नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ग्राम टांडा अमीचन्द निवासी गुरमीत सिंह पुत्र पाला सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया 4 जनवरी 2025 को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट बाजपुर में मुकदमा नं.12/24 अन्तगर्त धारा 121/22 सरकार बनाम राजेन्द्र उर्फ राजा जिसमें मेरी गवाही वास्ते तारीख्का नियत थी।जिसमें न्यायालय में गवाही हेतु उपस्थित हुआ था तभी सुनीता निवासी- खम्बारी मेरे साथ कोर्ट में गाली गलौच करने लगी कहने लगी तू मुझे डेढ लाख रुपए दे वरना मैं तेरे पर छेडछाडी का केस लगा दूगी। वहाँ से मैं भागकर कोतवाली आ रहा था कि जब मैं रास्ते मे रामलीला ग्राउन्ड में एप्लीकेशन लिखाने पहुंचा तो मुझे कुलदीप सिंह,छिन्दर सिंह,सोनू सिंह,इनकी माँ गुरमीत कौर व दो अन्य लोगों ने मुझे घेर लिया और मेरे साथ मारपीट करने लगे मै चिखने चिल्लाने लगा जिस पर मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे कोतवाली पकड़ कर ले गए।और झूठा आरोप लगा कर छेडछाड के मामले में बन्द करा देने की धमकी दी।उपरोक्त महिला का मुझ पर किसी भी प्रकार का कोई लेन देन नही है न ही मेरे द्वारा कोई पैसा इस महिला से लिया है न दिया है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।वहीं महिला एडवोकेट सुनीता कौर ने बताया पैसों को लेकर विवाद हुआ था जिस पर पैसे देने से मना करने पर यह जान से मारने की धमकी देने लगा।
Post Comment