दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर की फायरिंग दी जान से मारने की धमकी।
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250104-WA0048-1024x541.jpg)
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम गोवरा में दिनदहाड़े दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल निकाल कर फायरिंग की क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ग्राम गोबरा निवासी कुलविन्दर सिंह पुत्र जंगीर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया 3 जनवरी 2025 समय लगभग 3 बजे दोपहर के वक्त एक वाइक स्पेलण्डर पर दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश ने घर के बाहर आकर विस्टल से फायरिंग की है और फायरिंग की घटना करने के बाद दहशत फैलाते हुए परिवार को गाली-गलीच व जान से मारने की धमकी देते फरार हो गए। फायरिंग की घटना घर के बाहर लगे सी०सीण्टी०वी० कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जिसमें संदेह है नवजोत सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी ग्राम बन्नाखेड़ा,रवि धरिवाल निवासी ग्राम बन्नाखेड़ा,सुखमन सिंह पुत्र सेवक सिंह निवासी ग्राम बन्नाखेडा,गुरदेव सिंह उर्फ लहोरिया पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम गजरौला परिवार से रंजिश रखते हैं और पूर्व में जान से मारने या मरवाने की धमकी दे चुके हैं।यह आपराधिक वारदात भी इन्हीं साजिशकर्ताओं ने मुंह ढके बदमाशों को मेरे घर भेजकर फायरिंग करवाई है।दहशत फैलाई है। फायरिंग की घटना को लेकर मेरा परिवार भयभीत है और जान से खतरा बना हुआ है।पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
Post Comment