तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से आ रही गैस सिलेंडर लदी कैंटर से टकराकर ई-रिक्शा में मारी टक्कर ई- रिक्शे के पलटने से सवारियां दबी मची अफरातफरी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर और क्षतिग्रस्त बोलेरो को कब्जे में लिया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ आमिर हुसैन
यूपी
मसवासी/ रामपुर: तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो सामने से आ रही गैस सिलेंडर लदी कैंटर से टकराकर आगे जा रहे ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते ई-रिक्शा खेत में जाकर पलट गई और उसमें मौजूद सवारियां रिक्शे के नीचे दब गई। हादसे के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने बमुश्किल ई-रिक्शा के नीचे दबे लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने तीन को उत्तराखंड के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने बोलेरो कार और गैस सिलेंडर लदी कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है।
शनिवार को पौने बारह बजे रामजीवनपुर गांव निवासी युवक अपनी बोलेरो कार से मसवासी आ रहे थे। जैसे ही वह खुशहालपुर मोड़ के नजदीक पहुंचे तभी अचानक गैस सिलेंडर लदी कैंटर के सामने से आ जाने पर बोलेरो चालक नियंत्रण खो बैठा और बोलोरो ने कैंटर से टकराकर आगे जा रहे ई-रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते सवारियों से भरी ई रिक्शा खेत में जाकर पलट गई और ई-रिक्शा में सवार करीमपुर गांव निवासी नजीरन, रहमतगंज गांव निवासी हरप्रसाद और उनकी पत्नी रुकमन ई रिक्शा के नीचे दब गए। हादसे के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना से मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। राहगीरों ने बमुश्किल ई रिक्शा को सीधा कर नीचे दबी सवारियों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर करीमपुर गांव निवासी नजीरन को चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गैस सिलेंडर लदी कैंटर और क्षतिग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे ले लिया है।
Post Comment