इंटर कॉलेज के अध्यापक को छात्रों ने पीटा थाने में सुनवाई न होने पर जिलाधिकारी से की शिकायत
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250105-WA0043-1024x576.jpg)
कन्नौज। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज फतेहपुर जसोदा में शिक्षक को छात्राओं ने भाई के साथ मिलकर पीट दिया। इससे अध्यापक घायल हो गए। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में पीड़ित का इलाज हुआ और मामले की शिकायत डीएम से हुई है। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज फतेहपुर जसोदा में सामाजिक विज्ञान के सहायक अध्यापक अनिल मौर्य मूल रूप से अमेठी के रहने वाले हैं। उन्होंने डीएम शुभ्रांत शुक्ल को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब वह विद्यालय पहुंचे। इसी दौरान मुख्य गेट पर पहले से ही कक्षा 11 की छात्रा सिंधु अपने बडे़ भाई निवासी जेवां और इसी कक्षा की छात्रा काजल यादव निवासी पाहला खड़ीं थीं। साथ में अन्य विद्यार्थी मौजूद थे। सहायक अध्यापक का आरोप है कि जैसे ही उन्होंने विद्यालय में प्रवेश किया तो सिंधु व उसके भाई ने गालीगलौज कर दी। विद्यालय से बाहर खींचा और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विरोध करने पर मारापीटा और घायल कर दिया। सहायक अध्यापक का क दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य हनाजकुमार भी मौजूद थे। आरोपियों ने धमकी भी दी जिससे अनिल मौर्य घबराहट के बाद गश खाकर गिर गए। प्रभारी प्रधानाचार्य ने प्राथमिक उपचार के लिए तिर्वा के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया। पीड़ित शिक्षक ने कार्रवाई की मांग की है। इस पर डीएम ने एसपी के लिए पत्र लिखा है। बताया गया है कि गुरसहायगंज पुलिस से मामले की शिकायत हुई लेकिन सुनवाई नहीं की गई। दूसरी ओर चर्चा है कि प्रधानाचार्य पद को लेकर विद्यालय में खींचतान चल रही है शायद इसी को लेकर मामला हुआ हो।
Post Comment