×

नारायना ई टेक्नो स्कूल में होगा यूपी स्टेट ओपन चैस टूनामेंट का आयोजन

30–35 जिलों के रेटेड और अनरेटेड खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद जिला चैस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉo मयंक भटनागर के निर्देशानुसार फिरोजाबाद डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा यूपी स्टेट ओपन चेस टूर्नामेंट 2025 के आयोजन के संबंध में शिशु भारती पब्लिक स्कूल महावीर नगर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें टूर्नामेंट डायरेक्टर अनुराग वित्थरिया ने बताया कि 9 से 11 जनवरी 2025 को नारायण ई टेक्नो स्कूल राजा का ताल में यूपी स्टेट ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजित किया जा रहा है
संगठन के सचिन सौरभ लहरी ने बताया टूर्नामेंट में 30-35 जिलों के रेटेड और अनरेटेड खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे उपाध्यक्ष अनिल परिहार और कोऑर्डिनेटर संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों को 36 हजार रुपए कैश प्राइज एवं आयु वर्ग के अनुसार ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
ऑडिटर तरुण उपाध्याय और कोषाध्यक्ष चेतन दीक्षित ने टूर्नामेंट के शेड्यूल और प्रशस्ति पत्र दिए जाने के संबंध में जानकारी दी।
सौरभ लहरी ने और पूरी टीम ने शतरंज के खिलाड़ियों से अपील की खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।

Post Comment

You May Have Missed