×

हाथी के हमले में दंपत्ति की दर्दनाक मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद

जौलीग्रांट। उत्तराखंड के जौलीग्रांट में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल में घास और लकड़ी इकट्ठा करने गए एक पति-पत्नी पर हाथी ने हमला कर दिया जिससे दोनों की ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दुखद घटना ग्रामीणों को स्तब्ध कर देने वाली थी।
सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से दोनों के शवों को जंगल के किनारे स्थित मार्ग तक लाया गया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को एंबुलेंस में रखकर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।
घटना की जानकारी के अनुसार राकेश पंवार (70 वर्ष) और उनकी पत्नी सुशील पंवार (65 वर्ष) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। इस दौरान अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं ग्रामीणों के मुताबिक यह हादसा काफी दर्दनाक था। पुलिस और वन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना वन्यजीवों से जुड़े खतरों की गंभीरता को और बढ़ा देती है जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Post Comment

You May Have Missed