×

कांग्रेसियों ने गिरीताल क्षेत्र में प्रचार कर बनाया कांग्रेस के पक्ष में माहौल

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज
गिरीताल क्षेत्र में धुआंधार चुनाव प्रचार कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशी विनोद शर्मा ने भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गिरीताल क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का अनुरोध किया।
इस दौरान एडवोकेट संदीप सहगल ने कहा कि क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से चुनाव में विजयश्री प्राप्त करने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता काशीपुर का विकास करना रहेगी। उन्होंने कहा कि गिरीताल एवं द्रोणा सागर का जन अपेक्षाओं के आधार पर सौंदर्याकरण कराना भी उनके एजेंडे में शामिल है। चुनाव जीतने के बाद इस ओर कदम बढ़ाया जाएगा।
उधर, अपनी जन आशीर्वाद यात्रा को गति प्रदान करते हुए संदीप सहगल बृहस्पतिवार को वार्ड संख्या 26 के अंतर्गत नगर निगम के समीप स्थित शिव मंदिर पहुंचकर आरती में शामिल हुए और प्रभु का आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनसामान्य से आने वाली 23 जनवरी को काशीपुर में बदलाव की मुहिम में अपना साथ व सहयोग
को काशीपुर में बदलाव की मुहिम में अपना साथ व सहयोग देने की अपील करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 7 हर प्रताप नगर एवं राजाजीपुरम में डोर टू डोर जनसंपर्क कर आम जनमानस को काशीपुर में परिवर्तन की धारा से जुड़ने एवं व्यक्तित्व के आधार पर अपना अगला मेयर चुनने का आग्रह करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous post

कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में कर करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की आयोजित ! राजस्व वसूली को लेकर एडीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश किए जारी

Next post

दसवां श्री बालाजी महाराज वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम और भक्तिमय तरीके से संपन्न हुआ।ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादश्री बालाजी महाराज की कृपा एवं श्री गुरुदेव महाराज मोहनपुरी गोस्वामी जी महाराज के आशीर्वाद से दसवां श्री बालाजी महाराज वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम और भक्तिमय तरीके से संपन्न हुआ। गुरुदेव महाराज श्री मोहनपुरी गोस्वामी जी ने भजन संध्या में आकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया एवं 5 सितंबर को कायमगंज में आयोजित हुए भक्ति मेला में पहुंचे अपार जनसमूह की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।श्री महाराज ने सभी कायमगंज वीसियों और बालाजी महाराज के भक्तों को आह्वान किया कि इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष मनाया जाता रहे और सभी भक्त उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिसमें कि जब कायमगंज वासी उनको याद करेंगे वह अवश्य ही कायमगंज पहुंचेंगे।श्री बालाजी महाराज की कृपा से एवं गुरुदेव महाराज के आशीर्वाद से पीयूष अग्रवाल एवं प्रियंका अग्रवाल प्रतिवर्ष अपनी पुत्री मान्या का बर्थडे मनाने हेतु श्री बालाजी धाम मेहंदीपुर आते हैं इसके साथ ही साथ सभी भक्तों को श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणवान एवं गुरु जी का सानिध्य प्राप्त हो जाता है, कार्यक्रम की शुरुआत 31वें मासिक सुंदरकांड पाठ के साथ आरंभ हुआ तत्पश्चात आरती की गई । सायं काल भजन संध्या में श्री गुरु महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ एवं काशीपुर उत्तराखंड से आई हुई सुप्रसिद्ध गायक कलाकार निशा अरोड़ा जी ने बहुत ही मनभावक भजनों को सुना कर लोगों का मन जीत लिया । आरती के पश्चात प्रीतिभोज का आयोजन हुआ एवं सुबह हवन यज्ञ पूजा जिसको कि वृंदावन से पधारे हुए कथावाचक एवं पंडित जी श्री नीरज मिश्रा ने कराया। कोलकाता धर्मशाला से श्री बालाजी महाराज दसवीं शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ जो कि बालाजी मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई ,ढोल नगाड़े एवं डीजे के साथ भक्तों ने झूम कर, गाकर बाबा को मनाया तत्पश्चात भंडारा पाकर सभी भक्त अपने-अपने घर को रवाना हुए।उक्त प्रोग्राम में मुख्य रूप से बालाजी के दीवाने परिवार के पीयूष अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, मान्य अग्रवाल, सुरेंद्रनाथ अग्रवाल, आशा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, शंभूषण अग्रवाल, कामिनी अग्रवाल, शुभ अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, बिंदु अग्रवाल, मनोज अग्रवाल,रोहित अग्रवाल,आशु अग्रवाल,ज्योति श्याम गोद, संजीव गुप्ता, इंदु गुप्ता, सीमा गुप्ता, मानवी गुप्ता,मानसी गुप्ता, भोला अग्रवाल,रावण दहन कमेटी के सभी सदस्य मुकेश दुबे,अंकुर भारद्वाज, उज्जवल गुप्ता, पारस गुप्ता, सागर गुप्ता,ऋषि भारद्वाज, अमन वर्मा, विजय गुप्ता, रमेश चंद गुप्ता,बंटू अग्रवाल,भरतपुर से जय अग्रवाल,अजमेर से सीमा अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, तथा अन्य भक्त लोग शामिल रहे।

Post Comment

You May Have Missed