दवंगो ने दंपति को मारपीट किया घायल,पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250112-201717_Google.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
31 दिसंबर को क्षेत्र के सलेमपुर दूदेमई नट नगला गांव निवासी भगनेलाल घर के बाहर बैठा था। तभी जगदीश, उसका भाई संजीव के अलावा सोमवीर, दिलीप आकर लाठी डंडे से बेवजह पीटने लगे। जब वह जान बचाने के लिए घर में घुसा तो आरोपित भी घुस आए और उसे व उसकी पत्नी लज्जावती, नातिन शिवानी को मारपीटा। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने घायल की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर लिया है।
Post Comment