आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराना प्राथमिकता: डा.सांगवान
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250112-WA0043-575x1024.jpg)
बागपत / बडौत/ बिनौली ब्लॉक के रंछाड गांव में रविवार को रालोद कार्यकर्ताओं की एक सभा हुई। जिसमें रालोद सांसद
डा.राजकुमार सांगवान ने कहा कि जनपद के आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराना उनकी प्राथमिकता है। जिसके लिए हरसंभव प्रयास जारी है।
होलीवाला शिव मंदिर परिसर में हुई धन्यवाद सभा में मुख्य अतिथि रालोद के बागपत लोकसभा सांसद डा.राजकुमार सांगवान ने कहा कि जनपद की शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पानो, बिजली आदि मूलभूत जरूरतों से संबंधित मेरे द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए प्रस्ताव लंबित पड़े हैं, जो बड़े दुख की बात है। हमारा बागपत सोनीपत से मिल जाए ऐसा प्रस्ताव भी प्रदेश व हरियाणा के सीएम को दिया है। उन्होंने कहा कि जनपद का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। पुलिस के आचरण पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जनपद में पुलिस के आचरण में सुधार की जरूरत है। इस बारे में उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया है। आज भी जनपद में कई मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है। जिसके लिए वह लगातार शासन प्रशासन के अधिकारियों केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्रियों से मिलकर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। सभा में पूर्व विधायक वीरपाल राठी, जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर व चौधरी विवेक चौहान ने भी विचार रखे। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद का जोरदार स्वागत किया तथा नाला, सड़क, खरंजा, लाईट व मंदिर परिसर में भवन निर्माण आदि कार्यों का एक मांग पत्र भी दिया।
क्षेत्रीय महासचिव ओमवीर तोमर के संचालन में हुई सभा में देवेंद्र प्रधान सुधीर तोमर, देवेंद्र प्रधान, विनोद तोमर, रविंद्र हट्टी कृष्णपाल भूप, बेदीराम, विरेंद्र, रामनिवास, आनंद तोमर, श्रीपाल, तिलकराम, शिवकुमार, पवन सिंह, जयवीर, चरण सिंह, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।
Post Comment