पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को तंमचे सहित पकड़ा
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत/ बडौत/थाना क्षेत्र छपरौली में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा दोनों के पास से पुलिस ने दो तंमचे 315 बोर दो जिंदा कारतूस बरामद किये पुलिस छपरौली तुगाना मार्म पर एस आई अनुज कुमार व एस आई रामअवतार सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह मोहित सैनी, अकुल कुमार,वाहन की चेकिंग कर रहे थे तभी तुगाना गाँव की ओर से दो युवकों को आते दिखाई दिये जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे, पुलिस पार्टी को शक होने पर उनका कुछ दूर तक पीछा करने के बाद दोनों को धर दबोच लिया पुलिस ने उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो तंमचे 315 बोर दो जिंदा कारतूस बरामद किये पुलिस की पुछताछ में उन्होंने अपना नाम पिटू पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम तुगाना धाना छपरौली एवं सावन पुत्र बलजौर बताया दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
Post Comment