उधार अंडे न देने पर दबंगों ने पिता व पुत्र को मारपीट किया घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे गांव प्रेमनगर निवासी धर्मेंद्र व उसके पिता मोर सिंह को पुलिस घायल हालत मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान धर्मेंद्र ने बताया कि वह अंडे बेचने का कार्य करता है मेरे ही गांव के कुछ दवंग उसके पास आये और उधार अंडे मांगने लगे उसने उधार अंडे देने को मना कर दिया। इसी बात से गुस्साए दबंग उसे देख लेने की धमकी देकर चले गए। जब वह देर रात अपने गांव पहुंचा तभी उसे उक्त दबंगो ने घेर लिया और उसे मारपीट कर घायल कर दिया जब उसका पिता मोर सिंह उसे बचाने पहुंचा तो दवंगो ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Comment