×

एमएसएमई प्रशिक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा।अखिल भारतीय मानव सेवा संघ मथुरा (पंजीकृत) द्वारा राजकीय महाविद्यालय मांट, मथुरा में लघु एवं कुटीर उद्योग स्थापित करने संबंधी प्रशिक्षण उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के पूर्व जिला प्रभारी चौधरी विशन सिंह द्वारा प्रदान किया गया जिसमें कुकरी, अचार, मुरब्बा, जैम, शरबत तथा अन्य विभिन्न प्रोडक्ट बनाने की विधि, प्रबंधन, एवं बाजार में उत्पादों की आपूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
अपने प्रशिक्षण में बिशन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत विभिन्न उद्योग स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपए की राशि बिना ब्याज के सक्षम उद्यमियों को प्रदान की जा रही है। संस्थान के 30 छात्र-छात्राओं को 15 दिवसीय प्रशिक्षण संबद्ध संस्थान में प्रदान किया जाएगा । उसके बाद लोन की सुविधा की कार्रवाई आगे बढ़ायी जाएगी।
अखिल भारतीय मानव सेवा संघ, मथुरा के सचिव डॉ. राजकुमार ने बात, पित्त संबंधी बीमारियों के घरेलू उपाय बताए उनके द्वारा संस्थान में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने संबंधित सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी।
एक्यूप्रेशर रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिओम सिंह ने निशुल्क फूल बॉडी चैकअप किया तथा विभिन्न रोगों के निदानात्मक उपाय बताए। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल डॉ. दीन दयाल ने बताया कि लघु एवं कुटीर उद्योग स्थापित करने संबंधी जानकारी के लिए विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थान के महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को लाभ दिया जाएगा । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Previous post

विकासखंड कायमगंज में ब्लॉक प्रमुख ने प्रमुख नवनिर्वाचित अध्यक्षयो का किया जोरदार स्वागत।

Next post

मुख्य डाकघर फिरोजाबाद में सीबीआई टीम की बड़ी कार्यवाहीदस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सहायक पोस्ट मास्टर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Post Comment

You May Have Missed