सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी ने सुनी समस्याएं। मौके पर कराया निस्तारण/
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत/ बडौत/संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से जनपद की समस्त तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।पीएम द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत देश भर में तैयार किए गए संपत्ति कार्ड (घरौनियों )का इलेक्ट्रॉनिक वितरण किया गया था जिसके फल स्वरुप तहसील दिवस शनिवार में नहीं हो पाया था शासन की मानसा के अनुरूप अगले कार्य दिवस के अंतर्गत जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 35शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक )सुभाष सिंह ने जन सामान्य की शिकायतें सुनी जिसमें 9शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर 2का निस्तारण किया गया और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने जन सामान्य की शिकायत सुनी जिसमें 32 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 8 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कैंप लगाया जाता है जिसमें पेंशन, दिव्यांग ,राशन कार्ड आयुष्मान,आवास आदि संबंधित विभाग को स्टाल लगाए जाते हैं और संबंधित लाभार्थी का प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाता है जिसमें तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने आज 13दिव्यांग जनों को प्रमाण
इस दौरान एसडीएम बड़ौत मनीष कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल , जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे सहित आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।
Post Comment