तिर्वा नगर में एक घंटे की बरसात के बाद खुली सफाई व्यवस्था की पोल जलभराव से कोतवाली तिर्वा बनीं टापू
राजेन्द्र सिंह धुआँधार ईस्ट इंडिया टाइम्स
कन्नौज। शुक्रवार की सुबह एक घंटे की बारिश से कन्नौज के तिर्वा नगर में कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। इतना ही नहीं तिर्वा कोतवाली टापू बनी नजर आई।
सुबह साढ़े नौ बजे के करीब शुरू हुई बारिश से तिर्वा नगर के सर्राफा गली, महात्मा गांधी मार्ग, दुर्गा नगर, अन्नपूर्णा नगर, खैरनगर मार्ग, तिर्वा ठठिया मार्ग सहित कई मोहल्लों में जलभराव के हालात देखने को मिले। इतना ही नहीं तिर्वा सुजानसराय मार्ग पर नगर स्थित कोतवाली का आलम भी देखने लायक था। यहां कोतवाली के सामने स्थित तालाब का पानी पहले सड़क पर आ गया और उसके बाद कोतवाली तक पहुंच गया। हालात यह हो गये कि, कोतवाली टापू सी बनी हुई नजर आई। जलभराव से यहां पहुंचने वाले फरियादियों से लेकर पुलिस कर्मियों तक को पानी पार करने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जलभराव के दौरान कोतवाली में एक गाड़ी फंस जाने के कारण लोग पानी में घुसकर धक्का लगाते देखे गये।
एक घंटे की वारिश ने जैसे नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।
उपरोक्त संधर्व में नगर पंचायत चेयरमैन मिताली गुप्ता के प्रतिनिधि सौरव गुप्ता का कहना था, पिछले कार्यकाल में अगर काम हुआ होता तो यह दिक्कतें नहीं आती। फिर भी सफाई कर्मियों को अलर्ट किया गया है। काम शुरू करवा दिया गया है। जल्द ही समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगी।
Post Comment