चकबंदी प्रक्रिया में धांधली को लेकर भाकियू किसान संगठन ने उपजिलाधिकारी छिबरामऊ को दिया ज्ञापन
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। ग्रामसभा सरदामई में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में धांधली को लेकर भाकियू किसान संगठन के पदाधिकारियों ने दिया उपजिलाधिकारी छिबरामऊ को ज्ञापन।
आज भाकियू किसान संगठन के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण और किसान तहसील परिसर छिबरामऊ में पहुंचे जहां उन्होंने परिसर का घेराव कर नारेबाजी की तथा धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रदर्शन किया करीब 4 घंटे तक चले इस धरना प्रदर्शन में कोई चकबंदी अधिकारी किसान नेताओं से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा सका । जिसके बाद उपजिलाधिकारी छिबरामऊ मौके पर पहुंचे और जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला और पीड़ित किसानों से वार्ता कर ज्ञापन ग्रहण किया ।जिसके बाद एसडीएम साहब ने कहा की मेरे रहते किसी भी किसान का अहित नहीं होगा जरूरत पढ़ेगी तो मैं स्वयं मौके पर जाकर चकबंदी प्रक्रिया को देखूंगा । जिन भी किसानों को समस्याएं सामने आई है मै उन्हें अपने स्तर से सुलझाऊंगा और चकबंदी प्रक्रिया से सम्बन्धित जिस भी कर्मचारी की लिखित शिकायत अगर मेरे पास आती है तो उस पर निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी तथा ग्रामसभा में दुबारा पैमाईश करवा के वंचितों को उनका हक दिलाएंगे । उपजिलाधिकारी के आश्वाशन के बाद किसानों की सहमति से जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने धरना समाप्त कर दिया । जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा कि एसडीएम साहब के आश्वाशन के बाद फिलहाल धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है अगर जल्द समस्याओं को सुलझाने पर अमल न हुआ तो अगला धरना अनिश्चित कालीन होगा और उसका स्थान कलेक्ट्रेट कन्नौज होगा ।इस मौके पर आनन्द तिवारी,ऋषि चौहान, शान्ति शर्मा, टिंकू शर्मा,अनिल नायक,मोहित राजपूत, तरुण त्रिपाठी, शुभम त्रिपाठी,अनार सिंह,अनिल शर्मा, शांतनु यादव, सूरज दुबे, ब्रजेश,नीरज कुमार, दीवान सिंह,टीटू ठाकुर सैकड़ों ग्रामीण और संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post Comment