×

ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर ने गाजियाबाद को 19 रनों से हराया, कानपुर पहुंचा सेमीफाइनल में।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर ने गाजियाबाद को 19 रनों से मात दी। कानपुर की और से तरुण द्विवेदी मैन ऑफ द मैच रहे।
नगर के एसएम इंटर कॉलेज ग्राउंड में चल रहे ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर व गाजियाबाद टीम के बीच मैच खेला गया। मैच के आयोजक सत्य प्रकाश अग्रवाल व डॉ मिथिलेश अग्रवाल कानपुर के अंपायर सौरभ जयसवाल, आमिर खान व राजेश सिंह की मौजूदगी में टॉस हुआ टॉस गाजियाबाद ने जीत कर पहले कानपुर को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। कानपुर ने पहले खेलते हुए 143 रनों का स्कोर खड़ा किया। कानपुर की ओर से तरुण द्विवेदी ने 37 रन व वैभव पांडे ने 31 रनों का योगदान दिया। गाजियाबाद की ओर से शशांक शर्मा ने 27 रन देकर 3 विकेट झटके। अवनीश यादव ने 2 विकेट लिए। इसके बाद खेलने उतरी गाजियाबाद की पूरी टीम 124 रनों पर ऑल आउट हो गई। इनकी ओर से कुनाल राजपूत 20 रन व विशिष्ट पांडे ने 16 रनों का योगदान दिया। कानपुर की ओर से गुरुविंदर सिंह ने 16 रन देकर 3 विकेट एवं तरुण द्विवेदी ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। कानपुर ने यह मैच 19 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज के मैच में तरुण द्विवेदी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं मैच आयोजक मनोज तिवारी, विशन दीक्षित, आनंद सिद्धार्थ का विशेष योगदान रहा। गेस्ट के रूप में अरुण दुबे, अनुराधा दुबे, चंद्रेश त्रिपाठी व स्कोरर राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed